ramlal sharma on gehlot
ramlal sharma on gehlot

राजस्थान के योजना भवन में मिली करोड़ों की नगदी व सोने के मामले में गर्माई राजनीति, प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व चोमू विधायक रामलाल शर्मा ने मामले की ईडी से जांच कराने की मांग की, रामलाल शर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी इमानदार छवि को बनाए रखें हैं, वो उसका परिचय देने का करेंगे काम, सीएम गहलोत इस मामले की सूचना तत्काल देंगे ईडी को, सीएम गहलोत हमेशा कहते हैं ईडी का इस्तेमाल हमारे जैसे विपरीत विचारधारा वाले लोगों पर किया जाता है, यह मामला तो ईडी का बनता है, सरकार को खुद पहल कर इस मामले को देना चाहिए ईडी को, यह डिपार्टमेंट सीएम गहलोत के अधीन है, उनके डिपार्टमेंट में पैसे का मिलना, यह पैसे किसने रखे, किन अधिकारियों के कहने पर रखे गए, मुझे लगता है कि इस मामले को सरकार दबाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़ी मछलियों को पकड़ने की बजाए छोटी मछलियों को पकड़ कर, कार्रवाई करके इति श्री करेगी, दरअसल बीती रात जयपुर स्थित योजना भवन के सूचना प्रौद्योगिकी कार्यालय में दो करोड़ 31 लाख 49 हजार नगद और 1 किलो सोने के बिस्कुट मिले थे एक बंद अलमारी में, इस मामले के खुलासे के बाद भाजपा नेता है गहलोत सरकार पर हमलावर

Leave a Reply