cp joshi on gehlot
cp joshi on gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा न्यायपालिका पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले सीपी जोशी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- मुख्यमंत्री गहलोत अपने विधायकों पर करते है अविश्वास, उनकी फोन टेपिंग करवाते हैं, कुछ विधायकों को कहते है नकारा निकम्मा, पार्टी के लोगों पर आपको विश्वास नहीं, पार्टी नेतृत्व पर आपको विश्वास नहीं, पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाने के लिए कहा, आपने बैठक की जगह बाड़े बंदी कर दी, अपने नेतृत्व पर ठेंगा दिखाने का काम आप करते हैं, न्यायपालिका पर कभी किसी ने नहीं उठाई उंगली, राहुल गांधी को जब क्लीन चिट मिली थी तब कह रहे थे न्याय की जीत हुई है, न्याय प्रक्रिया पर उंगली उठाना है उनकी एक बड़ी हताशा का कारण, मुख्यमंत्री गहलोत को किसी के ऊपर नहीं है विश्वास, राजस्थान की जनता को भी अब आप पर नहीं है विश्वास, इस प्रकार के बयान लोकतंत्र में कभी किसी राजनेता को नहीं देते शोभा, मुख्यमंत्री गहलोत लगातार जांच एजेंसी पर उठाते हैं उंगली, जब आप भ्रष्टाचार पर नहीं लेंगे कोई एक्शन, आपके कार्यालय में करोड़ों रुपए और सोना मिला और आप लीपा पोती करके एक अधिकारी को टारगेट करते हो, जबकि उस मंत्रालय के मुखिया खुद मुख्यमंत्री गहलोत हैं, एसीबी जितने मामले दर्ज करता है अभियोजन स्वीकृति कितने मामलों में आपने दी, बजरी माफिया को पनाह किसने दी, भ्रष्ट अधिकारियों को पनाह किसने दी, मुख्यमंत्री ने हमेशा भ्रष्टाचारियों को पनाह दी, मुख्यमंत्री गहलोत ने किया है सिर्फ उंगली उठाने का काम, अब राजस्थान की जनता आप पर उठा रही है उंगली

Leave a Reply