कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी समूह विवाद पर दिया बड़ा बयान, आज मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले राहुल गांधी ने की प्रेस वार्ता, इस दौरान राहुल गांधी ने अडानी विवाद पर दिया बयान, कहा- जिस पर आरोप लगे हैं वो पीएम का करीबी हैं, अडाणी मामले में जेपीसी से हो जांच, अडाणी पर खुलासे से देश की छवि खराब हुई है, यह G20 का समय है और यह दुनिया में भारत की स्थिति के बारे में है, भारत जैसे देश के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण बात है कि हमारी आर्थिक स्थिति और यहां संचालित होने वाले व्यवसायों में समान अवसर और पारदर्शिता हो, आज सुबह दो वैश्विक वित्तीय अखबारों ने एक बेहद अहम सवाल उठाया है, ये कोई नहीं हैं रैंडम समाचार पत्र, ये समाचार पत्र भारत में निवेश और शेष विश्व में भारत के बारे में धारणा को करते हैं प्रभावित, इसके साथ ही राहुल गांधी ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा- जिसने अडाणी को SEBI से क्लीन चिट दिया वो आज NDTV में डायरेक्टर है, देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा हैं