राजस्थान प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व चोमू विधायक रामलाल शर्मा ने सीएम गहलोत पर कसा तंज, सीएम गहलोत द्वारा बीते दिन की गई श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा पर कसा तंज, कहा- इन बोर्डो और निगमों के फ़ैसलों को नहीं मानती है राज्य सरकार, ये बोर्ड और निगम बनाए जा रहे हैं जनता को ख़ुश करने और सत्ता में वापसी करने के लिए, मुख्यमंत्री गहलोत बोर्ड और निगमों की ऐसे घोषणा कर रहे हैं कि जैसे ना नियम है, ना क़ानून है, और ना ही भौगोलिक क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं, सिर्फ़ और सिर्फ़ राजनीतिक सियासत के आधार पर बोर्डो और निगमों का किया जा रहा है गठन, सिर्फ लोगों को ख़ुश करने के लिए किया जा रहा है गठन, क्या मुख्यमंत्री गहलोत बता सकते हैं कि जो पहले बोर्ड और निगम बनाए गए थे उन बोर्ड और निगमों ने अब तक क्या काम किया? उनको राज्य सरकार द्वारा क्या-क्या शक्तियां प्रदत्त की गई?और राज्य सरकार के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उन्होंने कोई कार्य किया, तो क्या राज्य सरकार ने उनको मानने का काम किया? सरकार द्वारा लोगों को सिर्फ़ खुश करना और सत्ता में वापसी प्राप्त करना ये ध्येय है मुख्यमंत्री गहलोत का, समाज की समस्याओं का समाधान हो और समाज का सही प्रतिनिधित्व हो और समाज की बात उचित स्थानों पर पहुँचे, यह सरकार का होना चाहिए प्रयास, ना की राजनीतिक रोटियां सेकने का होना चाहिए प्रयास