सीएम गहलोत का नहीं है विकल्प, आलाकमान के विश्वासपात्र, उनके हाथ में प्रदेश सुरक्षित- चांदना: मंत्रिमंडल विस्तार और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम गहलोत के नजदीकी खेल मंत्री अशोक चांदना का बड़ा बयान- ‘राजस्थान में अशोक गहलोत का नहीं है कोई विकल्प, मंत्रिमंडल में किस तरह होना चाहिए फेरबदल और कितने आने चाहिए लोग, यह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है विषय’, चांदना ने राजस्थान और पंजाब के परिस्थितियों को बताया अगल, चांदना ने कहा- ‘पंजाब के राजनीतिक हालातों का कोई रोल नहीं राजस्थान से, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी और आलाकमान की नजरों में हैं सबसे मजबूत नेता, ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सीएम गहलोत के नेतृत्व में है बिल्कुल सुरक्षित, सीएम गहलोत आलाकमान के हैं विश्वासपात्र, इसलिए बने हैं तीसरी बार मुख्यमंत्री’, इससे पहले आज राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी दिया है बड़ा बयान- 100 से ज्यादा विधायक हैं सीएम गहलोत के समर्थन में, राजस्थान में नहीं उठता नेतृत्व परिवर्तन का सवाल’, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजस्थान में मचा हुआ है घमासान, सीएम गहलोत और पायलट खेमे में जारी है खींचतान, कल पायलट कैंप के राजेन्द्र चौधरी ने की थी गहलोत को हटाकर पायलट को सीएम बनाने की मांग
RELATED ARTICLES