बिहार: नीतीश के इमोशनल कार्ड पर चिराग पासवान का जबरदस्त पलटवार, बोले लोजपा प्रमुख चिराग- साहब ने कहा कि ये उनका आख़िरी चुनाव, इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं, अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे, अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जदयू, फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग, जनता के की अपील, जदयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट आप के बच्चे को पलायन के लिए करेगा मजबूर, लोजपा और बीजेपी प्रत्याशी को आशीर्वाद देने को कहा, बता दें, नीतीश कुमार ने पूर्णिमा की चुनावी रैली में किया अंतिम चुनाव लड़ने का ऐलान, अंतिम बाद मौका देने का किया अनुरोध

Chirag Paswan Vs Nitish Kumar
Chirag Paswan Vs Nitish Kumar
Google search engine