केंद्र सरकार अपनी जिद्द छोड़कर तीनो कृषि कानूनों को तुरंत वापिस ले-पायलट: सचिन पायलट ने पाली से साधा केंद्र सरकार पर निशाना, पायलट ने कहा, किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर कर रहे हैं संघर्ष, परंतु केंद्र सरकार ने लोकतांत्रिक परंपरा के विरुद्ध किसानों व विपक्ष को किया अनसुना, कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य था कि लोकतंत्र की परंपरा को बचाते हुए किसानों की आवाज़ को उठाया जाए, आपको बता दें आज राहुल गाँधी ने कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को करीब 2 करोड़ किसानों का हस्ताक्षर पत्र सौंपा है

'सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों पर स्टे लगाकर भाजपा के कुचक्र को कर दिया है ध्वस्त- सचिन पायलट'
'सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों पर स्टे लगाकर भाजपा के कुचक्र को कर दिया है ध्वस्त- सचिन पायलट'
Google search engine