Politalks.News/BollywoodPolitics. आज बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार का जन्मदिन है जिन्होंने फिल्मों में एक्शन, टपोरी और कॉमेडी के किरदार निभाकर में दर्शकों में अपनी अलग छाप छोड़ी . बॉलीवुड का ‘झक्कास’ और हरफनमौला एक्टर आज भी बॉलीवुड में सक्रिय है. फिल्म इंडस्ट्रीज में चार दशक लंबे करियर के बाद उतने ही एनर्जी के साथ फिल्मी पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं, जैसे कि उन्होंने अभी शुरुआत की हो. जी हां हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर की . वे उतना ही काम कर रहे हैं जितना काम अन्य युवा कलाकार कर रहे हैं . कुछ साल पहले ही उनकी ‘मुबारकां’ और फन्ने खां’ रिलीज हुई थी. बता दें कि कल यानी 23 दिसंबर को अनिल कपूर ने अपने दिवंगत पिता जी के जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर याद किया है . सबसे खास बात यह है कि आज ही उनकी नई फिल्म ‘एके वर्सेस एके’ भी रिलीज हो रही है .
यह भी पढ़ें: समर्थन वापसी से पहले ही कांग्रेस की गहलोत सरकार ने कर ली थी बीटीपी के गढ़ में सेंधमारी की पूरी तैयारी
अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को फिल्म निर्माता सुरेंद्र कपूर के घर मुंबई में हुआ था. आज वह 64 साल के हो चुके हैं . उनके घर का माहौल पूरा फिल्मी था. उनके बड़े भाई बोनी कपूर एक प्रसिद्ध निर्माता हैं और उनके छोटे भाई संजय कपूर भी अभिनेता हैं. लेकिन अनिल को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष भी करना पड़ा था. अनिल ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1979 में उमेश मेहरा की फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ एक सहायक अभिनेता के तौर पर की थी. इसके बाद भी उन्होंने ‘हम पांच’ और ‘शक्ति’ जैसी फिल्मों में काम किया . इसके बाद उन्हें एक बड़ा मौका मिला और उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘मशाल’ में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने दिलीप कुमार के साथ काम किया था. फिल्म की सफलता के बाद अनिल कपूर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा .
अपने जन्मदिन पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई ‘AKvsAK’ से फिर चर्चा में आये अनिल कपूर:-
बात करेंगे इसी महीने कुछ दिनों पहले जब बॉलीवुड के निर्देशक अनुराग कश्यप और अनिल कपूर के बीच निजी हमले को लेकर कई दिनों तक जुबानी जंग चलती रही. दोनों ने एक दूसरे के करियर का मजाक बनाया. अनुराग ने तो अनिल कपूर के ऑस्कर जीतने पर भी तंज कस दिया है. दोनों और से किए जा रहे तीखे हमले पर सोशल मीडिया पर अनिल कपूर और अनुराग कश्यप ट्रोल भी किए गए . बाद में सोशल मीडिया पर ही कई यूजर्स ने लिखा, इन ‘दोनों के बीच लड़ाई अपनी नई फिल्म एके वर्सेस एके का प्रमोशन का हिस्सा थी’ . बता दें कि यह वही अनुराग कश्यप हैं जो, केंद्र की मोदी सरकार पर आए दिन हमले करते रहते हैं . यह बॉलीवुड निर्देशक भाजपा के निशाने पर भी हैं . अभी कुछ महीने पहले अभिनेत्री पायल घोष ने कश्यप पर रेप करने का आरोप लगाए थे .
यह भी पढ़ें: राजनीति का घटिया स्तर: अब पूर्व मंत्री के बेटे ने विधायक को बताया उठाईगिरा, जेबकतरा और बदबूदार
वर्ष 1983 में रिलीज हुई ‘वो सात दिन’ अनिल कपूर की पहली सुपरहिट फिल्म थी:-
अनिल कपूर ने फिल्म ‘वो सात दिन’ में पद्मिनी कोल्हापुरी साथ अभिनेता के तौर डेब्यू किया था. यह फिल्म सिनेमा पर्दे पर वर्ष 1983 को रिलीज हुई थी . ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुपरहिट रही . इसके बाद अनिल कपूर की बॉलीवुड में खास पहचान बन गई . उसके बाद वर्ष 1985 में आई फिल्म ‘मेरी जंग’ ने अनिल कपूर को दर्शकों में लोकप्रिय स्टार बना दिया . फिल्म के डायलॉग दर्शकों को खूब पसंद आए थे. बेहतरीन संवादों, गंभीर जज्बात, रोमांस, और मारधाड़ से भरपूर फिल्म ‘मेरी जंग’ सर्वश्रेष्ठ कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में उनका अभिनय उनके सर्वश्रेष्ठ अभिनयों में से एक माना जाता है. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया . अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से वह जल्द ही दर्शकों में छा गए . उन्होंने अभी तक लगभग 125 फिल्मों में काम किया है .
बता दें कि वर्ष 1984 में उन्होंने सुनीता कपूर से शादी की. उनके तीन बच्चे हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं दूसरी बेटी रिहा कपूर प्रोड्यूसर और एक फैशन डिजाइनर हैं, वहीं बेटा हर्षवर्धन भी कुछ फिल्मों में दिखाई दिया है . अभी लगभग 2 वर्ष पहले अनिल कपूर की बेटी सोनम ने आनंद आहूजा के साथ शादी की . सोनम कपूर सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियोज भी साझा करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की ‘पाठशाला’ के बाद कितनी बदलेगी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ‘विचारधारा’?
90 के दशक में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी:-
90 के दशक में अनिल कपूर ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी, जिससे बॉलीवुड और दर्शकों में वह सुपरस्टार बन गए . जिसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बेटा’, ‘तेजाब’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘वेलकम’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘त्रिमूर्ति’ और ‘शूट आउट एट वडाला’ शामिल है. उनकी जोड़ी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ खासा पसंद की गई. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘परिंदा, ‘ईश्वर’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘जीवन एक संघर्ष’, ‘जमाई राजा’, ‘खेल’ और ‘बेटा’ फिल्मों में काम किया था. माधुरी के अलावा उनकी जोड़ी श्रीदेवी के साथ भी सराही गई. श्रीदेवी संग उन्होंने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’, ‘राम अवतार’, ‘लम्हे’, ‘रूप की रानी चोरो का राजा’, ‘हीर रांझा’, ‘लाडला’, ‘मिस्टर बेचारा’ और ‘जुदाई’ जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय ने दो सुपरहिट फिल्मों में काम किया . ‘हमारा दिल आपके पास है’ और 1999 की हिट फिल्म ‘ताल’ में साथ नजर आए . अनिल और ऐश्वर्या राय की जोड़ी खूब सराही गई. वर्ष 2001 में अनिल को फिल्म ‘पुकार’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया . यहां हम आपको बता दें कि अपने 40 साल के करियर में फिल्म अभिनेता और निर्माता के रूप में उन्हें छह फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.