धान खरीद को लेकर बीजेपी विधायक ने विधानसभा में हैंड सेनेटाइजर पीकर जान देने की कोशिश की: ओडिशा विधानसभा में आज उस समय अजब स्थिति बन गई जब पश्चिमी ओडिशा के बारगढ़ जिले से बीजेपी विधायक ने हैंड सैनिटाइजर पीकर जान देने की कोशिश की, बारगढ़ जिले की देवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक सुभाष चंद्र पनीग्रही ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में हजारों किसानों की धान की खरीद नहीं हो रही है ठीक ढंग से, इस दौरान विधायक सुभाष चंद्र पनीग्रही ने धान खरीदारी के मामले पर खुद को खत्म कर लेने की धमकी भी दी, धमकी देते हुए विधायक सुभाष चंद्र ने विधानसभा में हैंड सैनिटाइजर पीने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद संसदीय कार्य मंत्री विक्रम अरुखा, बीजेडी की सीनियर विधायक प्रमिला मलिक और अन्य विधायकों ने सुभाष चंद्र को रोक दिया, इस पर बीजेडी विधायक अनंत दास ने कहा- हमें विधानसभा में किसानों का मुद्दा जरूर उठाना चाहिए, लेकिन सदन में ऐसी चीजें बिल्कुल भी स्वीकार्य योग्य नहीं हैं,’ सुभाष चंद्र पनीग्रही ने आत्महत्या की कोशिश तब की, जब राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रणेंद्र प्रताप 2020-21 खरीफ सत्र में राज्य में धान खरीद की स्थिति के बारे में एक बयान पढ़ रहे थे, इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों ने सुबह रोक दिया था विधानसभा की कार्यवाही को, और आरोप लगाया कि खरीद प्रक्रिया में कई दिक्कतें हैं और राज्य में धान खरीद अव्यवस्था की स्थिति में है

Bjp 5
Bjp 5
Google search engine

Leave a Reply