ओमीक्रोन की दस्तक के बीच बीजेपी नेता का अजीबो गरीब बयान- ‘नींबू की दो बूँद से भाग जाएगा कोरोना’: देश के साथ साथ दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने मचाया हड़कंप, विश्व के अन्य देशों के बाद अब भारत में भी ओमीक्रॉन ने दी दस्तक, ओमीक्रॉन की दस्तक के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता का अजीबो गरीब बयान आया सामने, भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके देवी सिंह भाटी का दावा- ‘नींबू की दो बूंद से चुटकी में भाग जाएगा कोरोना, एलोपैथी में कोविड-19 का नहीं है कोई इलाज, उसकी चपेट में आकर डॉक्टर तक गंवा चुके हैं जान, लेकिन औषधीय नुस्खे यानी आयुर्वेद पद्धति से है बीमारी का इलाज संभव,’ देवी सिंह भाटी बीकानेर जिले के कोलायत से लगातार सात बार रह चुके हैं विधायक, तो वहीं अपने बयानों को लेकर अक्सर रहते हैं चर्चा में

'नींबू की दो बूँद से भाग जाएगा कोरोना'
'नींबू की दो बूँद से भाग जाएगा कोरोना'

Leave a Reply