बंगाल हार को लेकर बीजेपी नेता ने अपने ही नेताओं पर साधा निशाना- राजनीतिक रूप से मूर्खों को क्यों दिया टिकट: बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार पर अब आंतरिक फूट आने लगी सामने, बीजेपी की हार को लेकर बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने अपने ही नेताओं को बताया जिम्मेदार, रॉय ने टिकिट बटवारें को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय और दिलीप घोष पर साधा निशाना, तथागत रॉय ने कहा- ‘राजनीतिक रूप से मूर्ख’ फिल्म व टीवी कलाकारों को पार्टी ने टिकट क्यों दिया? रॉय ने कहा कि ‘फिल्म और टीवी कलाकार जिनका कभी राजनीति से कोई लेना देना नहीं था, परनो मित्र (बारानगर), सुरबंती चटर्जी (बेहला पश्चिम), पायल सरकार (बेहला पूर्व), ये महिलाएं राजनीतिक रूप से इतनी मूर्ख थीं कि वे हार गई, बीजेपी के पास जो धन आता है वो चुनाव के लिए आता है या फिर अन्य उद्देश्यों के लिए’

tatha
tatha
Google search engine