जोधपुर में हुई केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में माइक को लेकर मचा हंगामा, बालेसर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने के बाद मंच पर अचानक माइक पर अनाउंस करने वाले को लेकर होने लग गई खींचतान, रक्षा मंत्री के सामने ही बीजेपी में चल रही कलह और गुटबाजी आ गई है खुलकर सामने, खचाखच भरे पंडाल में जनता के सामने हुई यह घटना, दरअसल मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भाषण होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ भाषण देने पहुंच गए थे, इस दौरान वो माइक पर अनाउंस करने वाले को धक्का देकर हटाकर खुद माइक पर बोलने लगे, कुछ ही समय बाद पीछे से आये शेखवात गुट के लोगों ने छीन लिया माइक, इस दौरान मंच पर आ गई धक्का मुक्की की नौबत, ऐसा देखकर पंडाल में मौजूद जनता भी चिल्लाने लगी, वही बात ज्यादा बिगड़ने लगी तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने बीच बचाव किया माइक को फिर से लगाया, इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सतीश पूनियां को भेजा और फिर पूनियां ने राजनाथ सिंह को भाषण देने के लिए किया आमंत्रित