भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में हुआ जानलेवा हमला, कार से आए हमलावरों ने की फायरिंग, पेट को छूते हुए निकली गोली, वह दिल्ली से जा रहे थे अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे, वही इस दौरान हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 की राउंड फायरिंग, गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई, फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गए हैं, इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर हुए हैं घायल, जिन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में कराया गया है भर्ती, अस्पताल के बाहर समर्थकों की लगी हुई है भीड़,
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहुंची है मौके पर और जुट गई है जांच में