राज्यसभा से भी चुनाव सुधार से जुड़ा बिल हुआ पारित, वोटर आईडी को आधार से जोड़े जाने का है प्रावधान: चुनाव सुधार से संबंधित बिल को संसद से मिल गई मंजूरी, राज्यसभा ने मंगलवार को विपक्षी सदस्यों के विरोध और हंगामे के बीच ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ को ध्वनिमत से दी मंजूरी, बिल पास होने के दौरान विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट, इससे पहले सोमवार को वोटर आईडी से आधार को जोड़ने के प्रावधान वाले इस बिल को लोकसभा से मिली थी मंजूरी, अब इस बिल को भेजा जाएगा राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए, विपक्षी सदस्यों ने विधेयक को मौलिक अधिकारों एवं निजता के अधिकार का बताया है उल्लंघन, इस विधेयक के प्रावधानों का दुरूपयोग होने की आशंका जताते हुए कहा कि इससे मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग विशेषकर समाज का वंचित वर्ग होगा प्रभावित