बिहार चुनाव: तेजप्रताप के ससुर की चुनावी सभा का मंच गिरा, घायल हुए चंद्रिका राय, सोनपुर में चुनावी सभा के दौरान टला बड़ा हादसा, मंच पर मौजूद नेताओं को माला पहनाने के लिए समर्थकों में मची होड़, मंच पर चढ़ गए जरूरत से ज्यादा लोग, मंच लोगों का भार नहीं सह सका और धड़ाम से टूट गया, मंच पर चंद्रिका राय के साथ बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी, स्थानीय विधायक और एनडीए के कई नेता थे मौजूद, चंद्रिका राय के संबोधन से पहले ही मंच टूटा, मंच के गिरते ही मची अफरा तफरी, चंद्रिका राय सहित कई कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल, लालू यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय सोनपुर की परसा सीट से हैं जदयू के चुनावी उम्मीदवार

Chandrika Rai
Chandrika Rai
Google search engine