बारां में दिखाया भाया ने कमाल, भाजपा में सेंध लगाकर पत्नी उर्मिला जैन को बनाया जिला प्रमुख: बारां जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेसी दिग्गज खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दिखाया पावर, बहुमत ना होने के बावजूद अपनी पत्नी उर्मिला जैन भाया को बनवा दिया जिला प्रमुख, भाजपा के जिला परिषद सदस्यों में भाया ने की सेंधमारी, कांग्रेस ने भाजपा खेमे में लगाई एक वोट की सेंध, बारां जिला परिषद की 25 सीटों में से 13 सीटों पर भाजपा जीत की थी दर्ज, वहीं कांग्रेस के पास थे केवल 12 सदस्य, बहुमत से एक सीट दूर रह गई थी कांग्रेस, वहीं भाया के प्रभाव के चलते बहुमत के बावजूद भाजपा को पहले ही था क्रॉस वोटिंग का डर, इसलिए भाजपा ने की थी जबरदस्त बाड़ाबंदी, लेकिन अकेले भाया ने भाजपा के कैंप में सेंध लगाकर पत्नी उर्मिला जैन को बनाया जिला प्रमुख, पॉलिटॉक्स ने इस बात के संकेत दे दिए थे जब जैन ने भरा था नामांकन, हमने उस दिन ही बता दिया था कि उर्मिला जैन भाया बनेंगी बारां की जिला प्रमुख

बारां जिला प्रमुख चुनाव में भाया का कमाल
बारां जिला प्रमुख चुनाव में भाया का कमाल

Leave a Reply