यूपी चुनाव को लेकर भंवर जितेंद्र का बड़ा बयान- इसी महीने तय हो जाएंगे ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों के टिकट: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- ‘दिसंबर महीने में यूपी के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों के लिए टिकट कर दिए जाएंगे तय, इसके लिए गत 26 नवम्बर से स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की शुरू हो चुकी हैं बैठकें, वे खुद भी एक-दो दिनों में जा रहे हैं पश्चिम यूपी के दौरे पर, यूपी प्रत्याशियों का चयन जल्दी करने के पीछे भी प्रियंका गांधी की है बड़ी सोच,’ वहीं केंद्र की मोदी सरकार निशाना साधते हुए बोले भंवर जितेंद्र सिंह- केन्द्र सरकार की ओर से कृषि बिल वापस लेना और पेट्रोल डीजल पर टैक्स में कमी हुई है यूपी चुनाव के कारण, यूपी की जनता सब देख चुकी है, इसलिए अबकी बार चुनाव में वहां होगा बड़ा परिवर्तन,’ भाजपा पर यूपी में जातिवाद और क्षेत्रवाद फैलाने का आरोप भी लगाया भंवर जितेंद्र सिंह ने

img 20211202 230117
img 20211202 230117
Google search engine