भजनलाल शर्मा 5 साल CM नहीं रहेंगे, लेकिन…- डोटासरा का बड़ा बयान

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, डोटासरा ने सीएम और बीजेपी पर कसा तंज, मीडिया में डोटासरा ने बड़ा दावा करते हुए कहा- भजनलाल शर्मा पांच साल सीएम नहीं रहेंगे, भजनलाल किसी सूरत में पांच साल सीएम नहीं रह सकते, बीजेपी सरकार पांच साल चलेगी और हमें तकलीफ होगी, मैंने कल भी कहा था कि गहलोत साहब के पास सीएम को हटाने का कोई इनपुट होगा, पर्ची कब बदलती है देखते हैं, पीसीसी चीफ ने आगे कहा- सरकार में अनिर्णय की स्थिति है, ऊपर से अक्षम कच्ची पर्ची आ गई, कच्ची पर्ची ने प्रदेश का बेड़ागर्क कर दिया, बीजेपी नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं, राजस्थान का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोगों के हाथ सत्ता आ गई जो है अक्षम, डोटासरा ने आगे कहा- भजनलाल तो पर्ची से बने हुए मुख्यमंत्री हैं और देखते हैं इनकी पर्ची कब बदलती है

Google search engine