अजय माकन के प्रदेश दौरे से पहले दिल्ली में सचिन पायलट ने की लंबी मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई बात: राजस्थान के पूर्व उपमख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली में की प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात, करीब 40 मिनट तक हुई अजय माकन और सचिन पायलट के बीच मुलाकात, हाल ही में कोटखावदा में हुई किसान महापंचायत के बाद कई तरह की सियासी अफवाहों ने पकड़ा था जोर, लेकिन महेश जोशी द्वारा सुप्रीम कोर्ट से पायलट सहित समर्थक विधायकों के खिलाफ लगी याचिका वापस लेने के फैसले के बाद तस्वीर है बिलकुल साफ, आलाकमान प्रदेश में अब नहीं चाहता प्रतिद्वंद और लेकर चलना चाहता है सबको साथ, ऐसे में माना जा रहा है कि माकन से मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर हुई होगी पायलट की बात, खैर इसका खुलासा होगा आने वाले दिनों में लेकिन अब माकन करेंगे उपचुनाव का आगाज, कल से 4 दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं अजय माकन, किसान सम्मेलनों में भाग लेने के साथ प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में पार्टी की तैयारी का भी करेंगे शंखनाद