उद्धव ठाकरे सरकार ने दिया बाबा रामदेव को झटका, महाराष्ट्र में कोरोनिल की बिक्री पर लगाई रोक: महाराष्ट्र सरकार ने बाबा रामदेव की कोरोना दवा कोरोनिल की बिक्री पर लगा दी है रोक, बाबा रामदेव के पतंजलि की ओर से लॉन्च की गई कोरोना की दवा कोरोनिल के संबंध में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- WHO और IMA जैसे स्वास्थ्य संगठनों से उचित प्रमाणीकरण के बिना कोरोनिल की बिक्री को महाराष्ट्र में नहीं मिलेगी अनुमति, इस सम्बंध में अनिल देशमुख ट्वीट करते हुए लिखा- कोरोनिल के तथाकथित परीक्षण पर IMA ने उठाए हैं सवा और WHO ने कोविड के उपचार के लिए पतंजलि आयुर्वेद को किसी भी प्रकार कि स्वीकृति देने से किया है इंकार, ऐसे में जल्दीबाज़ी में किसी भी दवा को उपलब्ध करवाना और दो वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों द्वारा इसकी सराहना करना नहीं है उचित