राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने एक बार फिर कसा सचिन पायलट पर तंज: पीसीसी चीफ बने डोटासरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बोले पांडे, कहा- अध्यक्ष के तौर पर ऐसी मिसाल कायम करें ताकि गद्दार के तौर पर नहीं बने पहचान, सचिन पायलट का नाम लिए बगैर बोले पांडे- महात्वाकांक्षा सभी की होती है, लेकिन बड़ी चीज भरोसे की है, यदि आपने खो दिया भरोसा तो फिर आप पर नहीं करेगा कोई विश्वास, आज इस कार्यालय में कांग्रेस के सभी बड़े नेता है मौजूद, अब कोई ताकत नहीं जो कांग्रेस को कर सके कमजोर, आज कांग्रेस का पूरा परिवार है एकजुट