दम है तो गिरफ़्तार करो,अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार के बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूंगा- तेजस्वी यादव: पटना के गांधी मैदान में कृषि बिलों के विरोध में हुए धरना प्रदर्शन का मामला, तेजस्वी यादव सहित 18 नेताओं पर नीतीश सरकार ने दर्ज करवाई FIR, अब एफआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को दी चुनौती, तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है, दम है तो गिरफ़्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार के बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूंगा, किसानों के लिए FIR क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दीजिए
RELATED ARTICLES