‘असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में की घुसपैठ- संयुक्त किसान मोर्चा’: पुलिस और किसान को बीच हुई हिंसा की संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, दिल्ली-NCR में हुई हिंसा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का आया बयान, कहा- हमारे सभी प्रयासों के बावजूद कुछ संगठनों और व्यक्तियों द्वारा रूट का उल्लंघन करने का निंदनीय कृत्य किया गया, असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की, हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी उल्लंघन से आंदोलन को नुकसान होगा

'Anti-social elements infiltrate peaceful movement- united peasant front'
'Anti-social elements infiltrate peaceful movement- united peasant front'
Google search engine