गहलोत का एक और बड़ा एलान, केदारनाथ त्रासदी में मारे गए मृतकों के परिजनों को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति: 2013 में केदारनाथ में ग्लेशियर टूटने से मची थी भारी तबाही, सैंकड़ों तीर्थयात्री बह गए थे पानी में रेत की तरह, तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवारों को संबल देने के लिए की थी सहायता राशि व एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा, उसके बाद दिसम्बर 2013 में नई सरकार बनने के बाद अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधान को कर दिया गया था समाप्त, तब से आश्रित परिवार अनुकम्पा नियुक्ति का कर रहे हैं इंतजार, अब सीएम गहलोत ने मृतकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का किया एलान, कहा- 2013 की केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले एवं स्थायी रूप से लापता हुए राजस्थान के निवासियों के परिजनों को सम्बल देने के लिए 2013 में अनुकम्पा नियुक्ति देने की की थी घोषणा, कुछ लोगों को दे दी गई थी नियुक्ति भी, परन्तु सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार ने इन नियुक्तियों को कर दिया था रद्द, अब मैं घोषणा करता हूं कि केदारनाथ त्रासदी के पीड़ितों के एलिजिबल परिजनों को दी जाएगी पुनः अनुकम्पा नियुक्ति

img 20220730 wa0135
img 20220730 wa0135
Google search engine