खुलकर सामने आ चुकी कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान के बाद अब फिर आया आनंद शर्मा का बड़ा बयान: हाल ही में G-23 नेताओ के जम्मू में हुए सम्मेलन के दौरान भगवा धारण किए आनंद शर्मा की खुलकर बयानबाजी आई थी सामने, वहीं सोमवार को बंगाल में कांग्रेस के आईएफएस के साथ गठबंधन पर भी आनंद शर्मा में उठाए थे सवाल, इस पर अधीर रंजन चौधरी ने आनंद शर्मा पर किया भी है पलटवार, अब ऐसे में एक बार फिर आया आनंद शर्मा का यू-टर्न टाइप बयान, कहा- बगावत किसके ख़िलाफ़। सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में हम सब करते हैं विश्वास, और करते हैं उनकी प्रशंसा भी, आज तक मैंने एक शब्द और एक टिप्पणी भी नहीं बोली है नेतृत्व के ख़िलाफ़

Annad Sharma
Annad Sharma

Leave a Reply