तनोट माता मंदिर पहुंचे अमित शाह ने की पूजा अर्चना, ट्वीट में लिखा- दो दिन वीर भूमि राजस्थान में…: देश के गृहमंत्री और भाजपा के ‘चाणक्य’ अमित शाह पहुंचे जैसलमेर, तनोट माता मंदिर में की पूजा अर्चना, बॉर्डर की आखिरी पोस्ट पर जवानों से मिलेंगे शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और BSF डीजी भी हैं साथ राजस्थान दौरे से पहले शाह ने किया ट्वीट- दो दिवसीय प्रवास पर रहूंगा वीरभूमि राजस्थान में, जैसलमेर में BSF के बॉर्डर आउट पोस्ट पर बहादुर जवानों से करूंगा मुलाकात, अमित शाह शनिवार की रात सरहद पर ही बिताएंगे, राइजिंग डे परेड के दौरान वे जवानों को करेंगे संबोधित, वहीं कल शाह जयपुर में भाजपा का जनप्रतिनिधि सम्मेलन और कार्य समिति की बैठक को करेंगे संबोधित