‘फोरफ्रंट पर ही आते हैं इसलिए बार बार लेता हूं अमित शाह का नाम’, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का केंद्रीय गृहमंत्री पर करारा तंज, बोले सीएम गहलोत— अमित शाह का नाम मैं बार-बार इसलिए लेता हूं कि फोरफ्रंट पर वो ही आते हैं, कर्नाटक के लिए भी, MP के लिए भी, गोवा हो, मणिपुर हो, अरुणाचलप्रदेश हो तो मजबूरी में कहना पड़ता है कि अमित शाह जी आपको क्या हो गया है? आप रात-दिन, जागते-सोते हर वक्त सोचते हो किस तरह मैं गवर्नमेंट को गिराऊं

Amit Shah Vs Cm Ashok Gehlot
Amit Shah Vs Cm Ashok Gehlot
Google search engine