अखिलेश का BJP पर हमला- कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया था मैंने, बनाने वालों को नहीं हुआ सम्मान: यूपी के उन्नाव में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रैलियों के रोक के सवाल पर बोले अखिलेश- ‘जो चुनाव आयोग कहेगा वो मानेंगे’, योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश का निशाना- ‘यूपी में चल रहा ठोको राज, कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया था मैंने, जिनका मेट्रो में योगदान रहा वो नहीं हैं मंच पर, कानपुर मेट्रो बनाने वालों का क्यों नहीं हुआ सम्मान, कोरोना काल में मजदूरों के साथ जो हुआ वो नहीं भूलेंगे, बीजेपी को हटाने को तैयार है यूपी की जनता, उन्नाव में इंकलाब होगा और 2022 में बदलाव होगा’, पीयूष जैन के यहां छापों को लेकर बोले अखिलेश- ‘सरकार बनाए वो कैश है किसका, बीजेपी ने अपने कारोबारी के यहां ही मार दिया छापा, छापों को लेकर बीजेपी बोल रही है झूठ, नोटों के नंबर से पता लग जाएगा सच, बीजेपी है झूठ बोलने वाली पार्टी’

अखिलेश का BJP पर हमला
अखिलेश का BJP पर हमला

Leave a Reply