सीएम गहलोत ने गिनाईं केन्द्र की फंडिंग पैटर्न-नीतियों की खामियां तो मेघवाल बोले- आपको गलत जानकारी

प्रदेश के 5 पर्यटक स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो की सौगात, लोकार्पण समारोह बना 'सियासी अखाड़ा', सीएम गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के सामने केन्द्र सरकार की नीतियों की कमियां बताईं तो मेघवाल ने भी दिया जवाब, सीएम गहलोत ने भी कहा कि, 'विशेष राज्य का दर्जा मिले तो समस्याएं हो जाएं खत्म', सियासी गलियारों में इस वाक्ये को लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू

...जब लोकार्पण समारोह बना 'अखाड़ा'
...जब लोकार्पण समारोह बना 'अखाड़ा'

Politalks.News/Rajasthan. स्वदेश दर्शन योजना के तहत लाइट एंड साउंड शो के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) आमने-सामने हो गए.  वर्चुअल समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के सामने केन्द्र की फंडिंग पैटर्न और नीतियों की खामियां गिना डाली. सीएम गहलोत ने कार्यक्रम में कहा कि, ‘पर्यटन के नए प्रोजेक्टस में 60:40 का पैटर्न सुनते ही मैं टेंशन में आ गया’. इस पर मेघवाल ने कहा कि, ‘आपको गलत जानकारी है. ऐसी कोई नीति नहीं बन रही है’. इस वाक्ये के बाद दिल्ली (Delhi) और जयपुर (Jaipur) के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

पर्यटन प्रोजेक्ट्स में केन्द्र से 60% फंड की बात सुन तो तनाव हो गया- गहलोत
वर्चुअल हुए इस समारोह में केन्द्र सरकार की एक नीति पर सीएम अशोक गहलोत और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आमने-सामने हो गए. कार्यक्रम के दौरान जब सीएम गहलोत ने केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम से कहा कि, ‘मेरी जानकारी में आया है कि केंद्र सरकार नई गाइडलाइन लेकर आ रही है, उसमें प्रोजेक्टों में केंद्र और राज्य का खर्चे का अनुपात 60:40 का रहेगा. पर्यटन प्रोजेक्ट्स में केन्द्र से 60% फंड की बात सुन तो तनाव हो गया. राज्य सरकारों के आर्थिक हालत अभी इतनी ठीक नहीं हैं कि वह इस भार को उठा सके. इससे प्रोजेक्ट की गति पर भी विपरीत असर पड़ेगा’. सीएम गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल से कहा कि, ‘वे केंद्र सरकार से बात करें’.

यह भी पढ़ें- सत्ता के लिए विपरीत विचारधारा की पार्टी में जाने को तैयार हो जाते हैं नेता, इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या?- माकन

मेघवाल बोले- सीएम साहब के पास है गलत जानकारी…
सीएम गहलोत के इस बयान पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत से कहा कि, ‘उनके पास गलत जानकारी है, केंद्र किसी भी तरह की नई गाइडलाइन जारी नहीं कर रहा है. ऐसी कोई भी नीति पर काम नहीं हो रहा है’. मेघवाल के इतना कहते ही कार्यक्रम को औपचारिक रूप से खत्म कर दिया गया.

कोरोना की वजह से राज्यों पर पड़ेगा बोझ- गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा था कि, ‘केन्द्र सरकार की योजना में राजस्थान के टूरिस्ट स्थानों पर थीम बेस पर विकास के लंबित प्रोजेक्ट्स में अगर नई गाइडलाइन्स का इंतजार किया तो राज्य सरकार पर बोझ बढ़ेगा. पहले पूरा पैसा केन्द्र दे रहा था अब नए प्रोजेक्ट्स में केन्द्र सरकार 60 फीसदी ही पैसा देगी. राज्य सरकारों की स्थिति कोरोना काल की वजह से ऐसी नहीं है की वह 40 फीसदी हिस्सा इन प्रोजेक्ट्स में दे सके. पूरा पैसा देने की केन्द्र की योजना से ही लंबित प्रोजेक्ट्स पूरे हो सकेंगे.

8 मेगा प्रोजेक्ट्स को शीघ्र मंजूरी दिलवाएं
गहलोत ने मेघवाल से कहा कि वे केन्द्र सरकार के स्तर पर लंबित प्रदेश के 8 मेगा प्रोजेक्ट्स को शीघ्र मंजूरी दिलवाने को लेकर पहल करें. उन्होंने कहा कि, ‘रोजगार में पर्यटन उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है. लाखों लोगों की आजीविका इससे जुड़ी हुई है. दुनिया के कई मुल्कों की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर निर्भर करती है.’

यह भी पढ़ें- पायलट ने टोंक को दीं कई सौगातें, गांव-गांव जाकर सुनीं लोगों की समस्याएं तो हंसते-हंसते बना दिया रिकॉर्ड

सीएम बोले- विशेष राज्य का दर्जा मिले तो समस्याओं का हो समाधान
सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि हम कई बार राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग केन्द्र सरकार से कर चुके हैं. केन्द्र सरकार राजस्थान को विशेष दर्जा दे तो सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

पर्यटन के लिए नए सर्किट जोडऩे पर हो रहा काम – गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि, ‘धार्मिक, वाइल्ड लाइफ, ट्राईबल, डेजर्ट पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए नए-नए सर्किट जोडऩे के साथ ही सभी प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर विकास के कार्य किए जा रहे हैं. पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपए का पर्यटन विकास कोष बनाने का अहम निर्णय किया है. इस कोष से पर्यटक स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं के विकास, उनके संरक्षण तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत ब्रांडिंग जैसे कार्य किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- जनवरी में होगा कांग्रेस का अधिवेशन, कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव पर लेगी सरकार फैसले- CM गहलोत

5 प्रमुख पर्यटक स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रदेश के 5 प्रमुख पर्यटक स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थल गोविंद देव जी मंदिर परिसर स्थित जयनिवास उद्यान, मेड़ता में मीराबाई स्मारक, चित्तौडगढ़़ के विश्व विख्यात दुर्ग, धौलपुर के मचकुंड में आकर्षक लाइट एंड साउंड शो तथा जैसलमेर की ऐतिहासिक गड़सीसर झील में लेजर वाटर शो का लोकार्पण किया.

Leave a Reply