PM से मुलाकात कर मुख्तार अब्बास नकवी और RCP सिंह ने दिया कैबिनेट से इस्तीफा, ये है असल वजह: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बीजेपी के दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, नकवी के साथ जेडीयू कोटे से मंत्री रही आरसीपी सिंह ने भी दिया कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा, इस्तीफा देने से पहले दोनों ही नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी मुलाकात, इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों ही नेताओं की तारीफ भी की थी, सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने कहा- ‘आपने देश के विकास में योगदान दिया है,’ अब हम बताते हैं दोनों नेताओं के अचानक इस्तीफा देने के पीछे का राज, कल 7 जुलाई को नकवी और RCP दोनों ही नेताओं का राज्यसभा सांसद के तौर पर है अंतिम दिन, इससे पहले नकवी को बीजेपी ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में कहीं से भी नहीं बनाया था उम्मीदवार, तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें कोई नयी भूमिका सौंप सकती है

नकवी और RCP ने दिया इस्तीफा
नकवी और RCP ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply