आखिर किसने किया पीएम मोदी का ट्वीटर एकाउंट हैक? कर दी बिटकॉइन को भारत में मान्यता देने वाली पोस्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर हैंडर @narendramodi देर रात हुआ हैक, रात 2 बजकर 11 मिनट पर पीएम मोदी के एकाउंट से किया गया एक ट्वीट, जिसमें किया गया था दावा- ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को दे दी है कानूनी मान्यता और सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर बांट रही है लोगों को,’ हालांकि दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को कर दिया था डिलीट, और फिर 2 बजकर 14 मिनट पर इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया वायरल, कुछ देर बाद उस ट्वीट को भी कर दिया गया था डिलीट, लेकिन तब तक कई लोगो ने स्क्रीनशॉट कर दिए थे वायरल, करीब घंटेभर बाद 3 बजकर 18 मिनट पर पीएमओ ने ट्वीट कर बताया- पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से हुई है छेड़छाड़, जिसे अब कर लिया गया है ठीक और मामले की जानकारी दे दी गई है ट्विटर को, इस दौरान पीएम मोदी के एकाउंट से जो भी ट्वीट हुए, उन्हें किया जाना चाहिए नजरअंदाज, अब केंद्र सरकार जुटी यह जानने में कि इस हैकिंग के पीछे है कौन?इसके लिए सरकार ने इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-IN की टीम को लगाया गया है काम में, हैकिंग की तह तक जाने के लिए टीम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का कर रही है इस्तेमाल

img 20211212 093910
img 20211212 093910
Google search engine