आखिर सीएम गहलोत से हुई चांदना की मुलाकात, पहले ढाई घण्टे के इंतजार के बाद लौट गए थे बिना किए बात: बीती रात इस्तीफे की पेशकश का ट्वीट बम फोड़ कर प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले खेल मंत्री अशोक चांदना की आखिर सीएम गहलोत से हुई मुलाकात, शाम को दुबारा पहुंचे मुख्यमंत्री आवास तब हुई मुलाकात, रात को इस्तीफे की पेशकश वाले ट्वीट पर सीएम गहलोत को सफाई दी चांदना ने, हालांकि बहुत ज्यादा लम्बी नहीं हुई दोनों में बात और वापस लौट गए चांदना, अब चांदना के अगले ट्वीट का है सबको इंतजार, इससे पहले आज दोपहर में भी सीएम अशोक गहलोत से मिलने सीएमआर पहुंचे थे चांदना, लेकिन ढाई घण्टे के लम्बे इंतजार के बाद भी नहीं मिले थे सीएम गहलोत, तब बिना मिले ही वापस लौट गए थे मंत्री चांदना, लेकिन इस बीच सियासी गलियारों में चल पड़ी चर्चा, आखिर नाराज अशोक चांदना को सीएम गहलोत ने बुलाया था मिलने या रात वाले ट्वीटरकांड से नाराज सीएम गहलोत को मानने गए थे चांदना, क्योंकि सीएम गहलोत ने बुलाया होता तो एक नाराज मंत्री को नहीं करना पड़ता ढाई घण्टे का इंतजार, तो क्या सीएम गहलोत हैं चांदना से जबरदस्त नाराज?
RELATED ARTICLES