एक बार फिर बेनीवाल के निशाने पर केंद्र-राज्य सरकार, नेता पुत्रों के रेप कांड को लेकर दिया बड़ा बयान

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर जिले के बगरू क्षेत्र के ग्राम नेवटा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में लिया भाग, 36 कौम को जागरूक होकर भाजपा, कांग्रेस को सबक सिखाने की जरूरत, किसान की कर्ज माफी, टोल मुक्त राजस्थान, रोजगार सहित कई मुद्दो पर रखी अपनी बात, कहा- RLP निभा रही है सही मायने में विपक्ष की भूमिका

बेनीवाल ने साधा बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना
बेनीवाल ने साधा बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना

Politalks.News/HanumanBeniwal. अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सांसद बेनीवाल ने बगरू क्षेत्र के ग्राम नेवटा में आयोजित श्रीमद भगवत कथा सप्ताह में भाग लिया. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजनैतिक मुद्दों को लेकर भी खुलकर अपनी बात कही. एक और जहां बेनीवाल ने मंत्री पुत्र रोहित जोशी और विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे के रेप मामले में नाम आने पर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा तो वहीं किसान आंदोलन और आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी बात जनता के समक्ष रखी.

शुक्रवार को आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर जिले के बगरू क्षेत्र के ग्राम नेवटा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में भाग लिया. इस दौरान सांसद बेनीवाल का वहां मौजूद समर्थकों एवं स्थानीय लोगों ने जमकर स्वागत किया. इस अवसर पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘इस तरह के धार्मिक आयोजन से धर्म के प्रति आम आदमी की आस्था बढ़ती है. वहीं गौ रक्षा के प्रति भी लोग जागरूक होते है.’ इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कई राजनैतिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी और कहा कि ‘वर्तमान सरकार के मंत्री के पुत्र व एक विधायक के पुत्र का नाम बलात्कार में सामने आया है. वहीं सरकारी उप मुख्य सचेतक का नाम और एक विधायक का नाम हत्या करवाने में आया लेकिन सरकार ने मामलों में अबतक बिलकुल भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई है. जबकि ऐसे मामलों में सरकार को मामलों की जांच सीबीआई को देने की जरूरत थी.’

यह भी पढ़े: CM गहलोत PM मोदी से भीख मांगकर लाता है, हमें निगम को सुधारना है जूते से या AK-47 से- जगत सिंह

इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘किसान आंदोलन के समर्थन में उन्होंने एनडीए से गठबंधन तोड़ा क्योंकि किसानों का मान, सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता है.’ बेनीवाल ने कहा कि, ‘36 कौम को जागरूक होकर भाजपा, कांग्रेस को सबक सिखाने की जरूरत है.’ सांसद बेनीवाल ने किसान की कर्ज माफी, टोल मुक्त राजस्थान, रोजगार सहित कई मुद्दो पर अपनी बात रखी और कहा कि आरएलपी दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रही है. जल्द ही जोधपुर की धरा से बड़े आंदोलन का आगाज किया जायेगा.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘दिल्ली में भी भाजपा व कांग्रेस कई मुद्दो पर मिली हुई है. क्योंकि प्रियंका गांधी के पति, राहुल गांधी से जुड़े कई मामले केंद्रीय एजेंसियों के पास है उसके बावजूद उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जा रही है. वहीं सांसद बेनीवाल ने कोरोना महामारी के दौरान हुई मौतों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, ‘कोरोना काल में हुई मौतों के लिए राज्य व केंद्र सरकार दोनों ही जिम्मेदार है. राजस्थान में आरएलपी ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘सड़क से लेकर सदन तक जनहित के लिए संघर्ष करने में कोई कसर नहीं रखी. वहीं केंद्र में ईस्टर्न कैनाल सहित राज्य के तमाम केंद्र से जुड़े मुद्दों को सरकार के समक्ष रखा.’

Leave a Reply