प्रियंका से नहीं हुई बात तो आचार्य प्रमोद कृष्णन ने की पायलट से मुलाकात, कमलनाथ भी कर रहे प्रयास: सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच के सियासी विवाद को निपटाने के लिए बढ़ता इंतजार, विवाद के निपटारे के लिए सचिन पायलट की नहीं हो पा रही प्रियंका गांधी से मुलाकात, आज प्रियंका गांधी को आना था दिल्ली लेकिन खराब मौसम के कारण शिमला में ही अटक गईं प्रियंका गांधी, ऐसे में आज भी नहीं हो सकी पायलट की प्रियंका से मुलाकात, इसी बीच प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णन ने की सचिन पायलट से मुलाकात, अतिविश्वस्त सूत्रों की मानें तो प्रियंका के इशारे पर हुई आचार्य प्रमोद और पायलट की मुलाकात, सचिन पायलट ने आचार्य प्रमोद को दिया प्रदेश का पूरा सियासी फीडबैक, हालांकि आचार्य प्रमोद ने बताया इसे सामान्य मुलाकात, कहा- ‘सचिन पायलट को जब कोविड हुआ था तब से नहीं मिल पाया था पायलट से, इसलिए आज जाने हैं हालचाल,’ खैर दूसरी तरफ गहलोत-पायलट के इस सियासी एपिसोड में कमलनाथ की एंट्री की मिल रही है खबर, जानकारी के अनुसार गहलोत-पायलट विवाद को सुलझाने की जिम्मेवारी दी गई है कमलनाथ को, लेकिन वहीं सचिन पायलट नहीं करना चाहते इस मामले पर किसी से भी बात, सचिन पायलट गांधी परिवार में से ही किसी एक से मिलकर रखना चाहते हैं अपनी बात, हालांकि आज हुई आचार्य प्रमोद कृष्णन की मुलाकात भी रहेगी काफी अहम, इससे पहले भी आचार्य पायलट को बता चुके हैं देश का बड़ा नेता और दे चुके हैं मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद भी