राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम गहलोत पर कसा जबरदस्त तंज: प्रियंका गांधी के करीबी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का हमेशा समर्थन करने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम गहलोत पर कसा तंज, अलवर में राकेश टिकैत के काफिले पर हुए हमले को लेकर आचार्य प्रमोद ने पहले किया सीएम गहलोत के ट्वीट पर रिट्वीट, और फिर अलग से ट्वीट कर भी कसा तंजपर कसा तंज, सीएम गहलोत ने टिकैत पर हुए हमले को लेकर लिखा- ‘अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी के काफिले पर BJP के लोगों द्वारा हमला है निंदनीय,’ इस पर आचार्य प्रमोद ने किया रिट्वीट और कहा- ‘सुरक्षा की ज़िम्मेदारी तो राज्य सरकार की थी, ये तो मॉब ‘लिंचिंग’ है, सवाल ‘सीज़र’ की मौत का नहीं “ब्रूटस” का है, जिसे पहचान पाना है मुश्किल,’ इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में आचार्य कृष्णम ने लिखा- अशोक गहलोत की सरकार में राकेश टिकैत पर हमला, समझ में नहीं आता ‘कौन’ किसके साथ है और कौन ‘किसके’ ख़िलाफ़

img 20210403 wa0120
img 20210403 wa0120
Google search engine

Leave a Reply