Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश की सहाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के बागी रहे लादूलाल पितलिया द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के साथ ही सीएम को लिखी पितलिया की एक चिट्ठी और एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर पितलिया को डरा-धमका कर नामांकन वापस करवाने का आरोप लगाया है तो वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत पर निशाना साधा है.
इससे पहले शुक्रवार को नामांकन वापसी के साथ ही लादूलाल पितलिया की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा गया एक पत्र तेजी से वायरल हुआ. इस पत्र में पितलिया ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा है कि, ‘नामांकन दाखिल करने के बाद से ही उनके परिवार को परेशानियों व धमकियो का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अपना नामांकन वापिस लेने के लिए धमकाया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि उनके बेंगलुरू स्थित गारमेंट के कारोबार को कर्नाटक की भाजपा सरकार ने जबरन बंद करा दिया है. इसके अतिरिक्त उन पर दबाव बनाने के लिए उन्हें घर पर भी कई धमकियां मिली है. उनके परिवार को राजस्थान के साथ कर्नाटक में भी सुरक्षा प्रदान की जाए.’ इसके साथ ही लादूलाल पितलिया का एक कथित आॅडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे है उन पर नामांकन वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही वे बातचीत में बीते कुछ दिनों से उन्हे मिल रही धमकी का ज़िक्र करते हुए वे कह रहे है कि इन धमकियों के करण परिजनों का डर की वजह से बुरा हाल है.
हालांकि सीएम गहलोत को लिखी चिठ्ठी और वायरल ऑडियो को लेकर अभी तक लादूलाल पितलिया का कोई बयान नहीं आया है. लेकिन कांग्रेस को उपचुनाव में बीजेपी पर सवाल उठाने का मौका जरूर मिल गया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर पितलिया को धमकाकर नामांकन वापस करवाने का आरोप लगाया. डोटासरा ने कहा कि नीति और नैतिकता का स्वांग रचने वाली भाजपा को हार का डर इस कदर सता रहा है कि इन्होंने सहाड़ा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया जी को डरा-धमका कर उनका नामांकन वापस करवा लिया. BJP ने राजनीति में अनैतिकता के सारी हदें पार करने का बीड़ा उठा रखा है, अब आगे देखो क्या होता है.
यह भी पढ़ें: खुद को कांग्रेसी कहलाना पसंद नहीं कर रहे कार्यकर्ता- पटेल के साथी रहे नेता ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र
डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- ‘गोविन्द जी डर तो आपके अशोक गहलोत जी के बयानों से दिख रहा है, जो मतदाताओं को धमका रहे हैं. आपकी गणित बिगड़ गई दिखती है, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, पूंजीपतियों के भरोसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने मत देखो. आप चक्कर में मत आ जाना, एक बार अपनी पार्टी के बड़े नेताओं का हश्र देख लेना चाहिए.’
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने युवाओं को दी रोजगार की सौगात तो कोरोना को लेकर प्रदेशवासियों से की ये अपील
गौरतलब है कि कर्नाटक के व्यापारी लादूलाल पितलिया (जैन) ने कुछ समय पहले ही दुबारा भाजपा जॉइन की थी, तब कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी पितलिया को ही टिकट देगी, लेकिन रतनलाल जाट को भाजपा ने प्रत्याशी बना दिया. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी पितलिया ने बागी होकर चुनाव लड़ा था और तीस हजार से ज्यादा उन्हें वोट मिले थे. इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि लादूलाल पितलिया के नाम पर पार्टी ने गंभीरता से विचार किया था, लेकिन सर्वसम्मति से डॉ. रतनलाल जाट का नाम तय किया गया. पितलिया को पार्टी ने कहा कि पार्टी हमेशा आपका मान-सम्मान रखेगी और योग्य जिम्मेदारी देगी. इस आधार पर उन्होंने बिना शर्त के अपना नामांकन वापस लिया है.