मेरे हिसाब से चलेगी सरकार, जिसे दिक्कत हो बता दे, तुरंत बदल दूंगा- शिवराज की अधिकारियों को दो टूक: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चौथे कार्यकाल के दो साल हुए पूरे, इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार को मंत्रालय में मंत्रियों और कलेक्टर-एसपी की ली बैठक, इस बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी, कहा- ‘सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत हो बता दे, मुझे बदलने में नहीं लगेगी देर, आज के ही दिन 2 साल पहले शपथ लेने के बाद लगभग इसी समय इसी सभा कक्ष में ली थी कोविड की बैठक, आज फिर इसी सभागार में ले रहा हूं बैठक, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए, कानून व्यवस्था के मामले में मध्य प्रदेश को रहना है टॉप पर, कानूनी प्रक्रिया करेगी अपना काम, लेकिन दंड ऐसा देना है कि अपराधी अपराध करने से पहले सोचें 17 बार, अपराधियों को कुचलना है कई जिलों में, अपराधियों को किया गया है चिन्हित’