पायलट खेमे की कोटखावदा में होने वाली किसान महापंचायत में देखने को मिलेगा कई जातियों का संगम: कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस और राहुल गांधी के मिशन को पूरा करने के लिए कल होगी किसान महापंचायत, चाकसू के कोटखावदा कल आयोजित होगी विशाल किसान महापंचायत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सम्बोधित करेंगे किसान महापंचायत को, जबरदस्त भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है महापंचायत में, महापंचायत का आयोजन करवाया जा रहा एससी से आने वाले चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा, जबकि कोटखावदा को माना जाता है मीणा बाहुल्य इलाका, वहीं जाट बाहुल्य माना जाता है जयपुर ग्रामीण का इलाका, इन सबके ऊपर सचिन पायलट की है सर्वसमाज में लोकप्रियता, वहीं गुर्जर समाज के तो पायलट हैं ही सर्वमान्य नेता, ऐसे में कल कोटखावदा में होने वाली किसान महापंचायत में देखने को मिलेगा सर्वजातीय संगम, किसान महापंचायत में बड़ी भीड़ जुटाने के लिए पायलट खेमे के विधायक हुए लामबंद

Img 20210218 Wa0200
Img 20210218 Wa0200
Google search engine

Leave a Reply