‘वैक्सीन बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हैल्थ वर्कर्स का मनोबल गिराने वालों को करारा जवाब’- गहलोत: राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन में वैक्सीन बर्बादी के विपक्ष के आरोप का मामला, अब केन्द्र सरकार ने माना राजस्थान में लगाई ज्यादा वैक्सीन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- ‘आज लोकसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने है बताया कि राजस्थान में कोई वैक्सीन डोज नहीं हुई बर्बाद, बल्कि 13 जुलाई तक 2.46 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई अतिरिक्त, यह उन लोगों के लिए है करारा जवाब, जिन्होंने वैक्सीन बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हमारे हेल्थ वर्कर्स का गिराया था मनोबल, वैक्सीन वायल में कई बार 10 की जगह आती है 11 डोज, सावधानीपूर्वक वैक्सीनेशन से इस अतिरिक्त डोज का भी किया जाता है इस्तेमाल, इसके कारण वैक्सीन वेस्टेज नेगेटिव यानी शून्य से है कम, जानकारी के अभाव में विपक्षी नेताओं ने नेगेटिव वेस्टेज का उड़ाया था मजाक’, राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की वेस्टेज को लेकर हुई थी बयानबाजी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने तो एक बयान में कहा था कि राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 11 लाख डोज हुए है बर्बाद, पूनियां ने गहलोत सरकार की कार्यशैली पर उठाए थे सवाल, अब मोदी सरकार ने भी माना की राजस्थान में नहीं हुई थी वैक्सीन की बर्बादी, सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट से बीजेपी पर साधा है निशाना
RELATED ARTICLES