राजस्थान में 574 नए केस आए सामने, 6 की हुई मौत, 228 को किया गया डिस्चार्ज वहीं 249 हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 23748 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 17869 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 17500 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई 5376, वहीं मौतों का आंकड़ा पहुंचा 500 पार

2020 5image 19 10 457101588hameer Ll
2020 5image 19 10 457101588hameer Ll

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बीते दिन शनिवार को 574 नए केस सामने आए वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 5376 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 228 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 249 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

प्रदेश में बीते दिन 574 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक बीकानेर में 105, जोधपुर में 81, जयपुर में 53, जालौर और अलवर में 45-45, उदयपुर में 36, बाड़मेर में 30, नागौर में 28, भरतपुर में 24, पाली में 23, सिरोही में 18, राजसमंद में 14, सीकर, चूरू और सवाई माधोपुर में 8-8, डूंगरपुर और अजमेर में 7-7, भीलवाड़ा में 5, झुंझुनू और हनुमानगढ़ में 4-4, दौसा, झुंझुनू, प्रतापगढ़ और करौली में 3-3, धौलपुर, बारां और बांसवाड़ा में 2-2, गंगानगर, कोटा और टोंक में 1-1 केस आया सामने. इसके साथ ही दूसरे राज्य से आए 3 पॉजिटिव केस भी सामने आए.

प्रदेश में शनिवार देर रात तक जयपुर में 3858, जोधपुर में 3663, भरतपुर में 1954, पाली में 1436, अलवर में 1115, नागौर में 911, उदयपुर में 866, बीकानेर में 862, धौलपुर में 819, कोटा में 777, अजमेर में 727, सीकर में 693, बाड़मेर में 673, सिरोही में 654, जालौर में 554, डूंगरपुर में 488, झुंझुनूं में 450, झालावाड़ में 380, चूरू में 377, राजसमंद में 369, भीलवाड़ा में 289, चित्तौड़गढ़ में 215, टोंक में 214, दौसा में 210, प्रतापगढ़ में 145, करौली में 131, हनुमानगढ़ और सवाई माधोपुर में 129-129, जैसलमेर में 118, बांसवाड़ा में 102, बारां में 76, गंगानगर में 71, बूंदी में 18 केस सामने आ चुके है.

यह भी पढ़ें: बकरा मंडी की तरह विधायकों की खरीद-फरोख्त करना चाहते हैं बीजेपी के बेशर्म नेता- सीएम गहलोत

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 503 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 172, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 27, अजमेर में 24, बीकानेर में 21, नागौर और पाली में 15-15, धौलपुर में 11, सवाई माधोपुर में 9, सिरोही और सीकर में 7-7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, उदयपुर और अलवर में 6-6, करौली, बाडमेर और दौसा में 5-5, बारां में 4, झुंझुनू, गंगानगर और जालौर में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा 2, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 31 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 23748 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 23748 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 17869 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 17500 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 5376 हो गई है.

Leave a Reply