उत्तरप्रदेश में पहले चरण में एक बजे तक 35.03% वोटिंग, नोएडा में मतदान की रफ्तार सबसे कम: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी, पहले दो घंटे में वोटिंग की रफ्तार दिखी धीमी, इसके बाद मतदान ने पकड़ी रफ्तार, सर्दी और धुंध के चलते मतदान पर असर, एक बजे तक करीब 35.03 प्रतिशत हुआ मतदान, आगरा में दोपहर एक बजे तक करीब 36.93 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे ज्यादा अब तक एत्मादपुर में 48 फीसदी वोट, आगरा छावनी- 34, आगरा दक्षिण- 36, आगरा उत्तर- 31.6, आगरा ग्रामीण- 39, फतेहपुर सीकरी- 31.5, खेरागढ़- 39.4, फतेहाबाद- 35.4 बाह- 37.3, मथुरा के गोकुल क्षेत्र में मतदान के दौरान 71 वर्ष के बुजुर्ग की हुई मौत, नत्थी लाल बघेल निवासी पीपरी शाहपुर हवेली, शाहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अपने भतीजे राकेश के साथ पहुंचे थे वोट, वोटिंग के बाद घर पहुंचे, जहां अचानक गिर गए और उनकी हो गई मौत
RELATED ARTICLES