जयपुर से टोंक जाते समय पायलट का जगह-जगह जोरदार स्वागत, प्रशासन गांव संग अभियान में बाटेंगे पट्टे: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट को दो दिवसीय टोंक दौरा, जयपुर से टोंक जाते समय पायलट का हो रहा जोरदार स्वागत, निवाई में कांग्रेस शहर अध्यक्ष महावीर पराना, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में पायलट का हुआ स्वागत, इस दौरान शहर एवं ब्लॉक के सैंकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सौलंकी भी हैं पायलट के साथ, टोंक के अरनियामल और मेहंदवास में आज ग्रामीणों को पट्टे वितरित करेंगे पायलट, तो वहीं कल सुबह 10 बजे टोंक के अग्निशमन केंद्र में आयोजित शिविर में टोंक वासियों को वितरित करेंगे पट्टे, इससे पहले पायलट 5 और 6 अक्टूबर को भी गए थे टोंक दौरे पर, लेकिन लखीमपुर हिंसा कांड के चलते सचिन पायलट को आया था राहुल गांधी के ऑफिस से फ़ोन, पायलट 5 अक्टूबर की शाम को ही अपना दौरा बीच में छोड़ हो गए थे लखीमपुर के लिए रवाना

जयपुर से टोंक जाते समय पायलट का जगह-जगह जोरदार स्वागत
जयपुर से टोंक जाते समय पायलट का जगह-जगह जोरदार स्वागत

Leave a Reply