जब-जब शिवराज डरता है, पुलिस को आगे करता है- FIR होने पर दिग्गी राजा का तंज, कमलनाथ का नाम नहीं: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, दिग्विजय सिंह और उनके समर्थक शुक्रवार को CM हाउस से एक किलोमीटर पहले बैठे थे धरने पर, दिग्गी राजा की CM हाउस के बाहर धरना देने की थी प्लानिंग, पर पुलिस ने उन्हें पहले ही था रोक लिया, किसान और बांध विस्थापितों के मुद्दे पर दिया गया था धरना, श्यामला हिल्स पुलिस ने धारा 353 और 188 में दर्ज हुई FIR, बिना परमिशन धरना देने का आरोप, मजे की बात यह है कि धरने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी हुए थे शामिल, लेकिन उन पर कोई केस नहीं किया गया है दर्ज, FIR दर्ज होने पर दिग्विजय सिंह का आया बयान- ‘हमने नहीं तोड़ा कोई भी कानून, जब जब शिवराज डरता है पुलिस को आगे करता है’

FIR होने पर दिग्गी राजा का तंज
FIR होने पर दिग्गी राजा का तंज
Google search engine