Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीविनोद तावड़े की जीवनी | Vinod Tawde Biography in Hindi

विनोद तावड़े की जीवनी | Vinod Tawde Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Vinod Tawde Latest News – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के सभी 288 सीटों के लिए पुरे राज्य में एक फेज में 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. परिणाम 3 दिन बाद 23 नवंबर को आएंगे. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के बीजेपी नेता और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े विवाद में पड़ते दिख रहे है. उनपर विपक्ष ने नोट के बदले वोट का आरोप लगाया है. मामला यह है कि विनोद तावड़े मुंबई के होटल में किसी काम से गए थे, अब इसी को लेकर विपक्ष यह आरोप लगा रहा है कि उनके पास जो बैग थे उनमे पांच करोड़ थे और तावड़े वह पैसे उन लोगो को देने के लिए होटल गए थे जिन्हे वोट के बदले नोट देने का वादा किया गया था. हालांकि आरोप की कोई पुष्टि नहीं हुई है पर आचार संहिता के उलंघन वाले मामले को लेकर चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है. इस लेख में हम आपको श्री विनोद तावड़े की जीवनी (Vinod Tawde Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

विनोद तावड़े की जीवनी (Vinod Tawde Biography in Hindi)

पूरा नाम विनोद तावड़े
उम्र 61 साल
जन्म तारीख 20 जुलाई,1963
जन्म स्थान मुंबई
शिक्षा व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण
कॉलेज ज्ञानेश्वर विद्यापीठ पुणे
वर्तमान पद बीजेपी महासचिव (महाराष्ट्र)
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्रीधर रामचंद्र तावड़े
माता का नाम
पत्नी का नाम वर्षा पवार
बच्चे एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम अन्वी तावड़े
स्थाई पता मुंबई
वर्तमान पता मुंबई
फोन नंबर
ईमेल

विनोद तावड़े का जन्म और परिवार (Vinod Tawde Birth & Family)

विनोद तावड़े का जन्म 20 जुलाई,1963 को महाराष्ट्र मुंबई के गिरगांव में एक मराठा परिवार में हुआ था. विनोद तावड़े के पिता का नाम श्रीधर रामचंद्र तावड़े था. वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे. विनोद तावड़े का विवाह वर्षा पवार से हुआ था. विनोद तावड़े की एक बेटी है जिनका नाम अन्वी तावड़े है. विनोद तावड़े हिन्दू है.

विनोद तावड़े की शिक्षा (Vinod Tawde Education)

विनोद तावड़े सथाये कॉलेज, जो पूर्व में पार्ले कॉलेज के नाम से जाता था, से हायर सेकेंडरी स्कूल की पढाई की है. बाद में उन्होंने ज्ञानेश्वर विद्यापीठ पुणे से व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण लिया.

विनोद तावड़े का राजनीतिक करियर (Vinod Tawde Political Career)

विनोद तावड़े महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता है और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर आसीन है. इससे पहले वह महाराष्ट्र इकाई के महासचिव, मुंबई इकाई के पार्टी अध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य, हरियाणा और बिहार के पार्टी प्रभारी के साथ ही 12वीं व 13वीं लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी समन्वय समिति के सदस्य भी रह चुके है.

यदि इनकी राजनैतिक यात्रा कि बात करें तो विनोद तावड़े बाल स्वयं सेवक रहे है. उनके पिता भी आरएसएस में थे, इस कारण घर का माहौल भी उनके अनुकूल था. बाद में वह महाराष्ट्र इकाई के अखिल विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ गए और परिषद के विस्तार व विकास के लिए जमीनी स्तर पर खूब काम किया. उनके प्रयास से महाराष्ट्र में ABVP के विस्तार को बढ़ावा मिला. बाद में उन्हें अखिल विद्यार्थी परिषद का मुंबई प्रमुख बना दिया गया. उनके कुशल संघठन कौशल व प्रभावशाली प्रशासकीय गुणों को देखते हुए उन्हें 1995 में उन्हें महाराष्ट्र बीजेपी का महासचिव बना दिया गया. उनके इसी गुणों को देखते हुए 2002 में एक बार फिर से उन्हें महाराष्ट्र बीजेपी का महासचिव बना दिया गया. इससे पहले तावड़े 1999 में मुंबई महानगर इकाई के अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी का नेतृत्व किया. उस समय तक तावड़े मुंबई महानगर में सबसे कम आयु के बनने वाले अध्यक्ष भी थे. इस तरह तावड़े के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

2014 में विनोद तावड़े को महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मुंबई के बोरीवली विधान सभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया. उस चुनाव में तावड़े की जीत हुई और पहली बार विधायक चुनकर मुंबई विधान सभा में पहुंचे. राज्य में जब देवेंद्र फणडवीस की सरकार बनी तब विनोद तावड़े को फणडवीस के मंत्रिमंडल में स्थान मिला और उन्हें महाराष्ट्र सरकार में शिक्षा, खेल, चिकित्सा और सांस्कृतिक मंत्री बना दिया गया.

2024 के महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से ठीक पहले विनोद तावड़े पर विपक्ष का आरोप 

चुनाव से पूर्व विनोद तावड़े पर विपक्ष ने Cash For Vote का आरोप लगा दिया है. आरोप गंभीर है. विपक्ष का कहना है कि यह आचार संहिता का उलंघन भी है. इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े के विरुद्ध फिलहाल एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी जारी है. वैसे आरोप की अभी पुष्टि होना बाकी है पर जो भी हुआ वह वोटिंग से एक दिन पहले हुआ और इससे विरोधियों को बैठे बैठाये एक मुद्दा मिल गया.

वास्तव में, चुनाव से ठीक एक दिन पूर्व 19 नवंबर, दिन मंगलवार को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओ ने मुंबई के नालासोपारा-विरार क्षेत्र के एक होटल के बाहर खूब हंगामा किया. उन सभी का कहना था कि होटल में बीजेपी के महासचिव कार्यकर्ताओ को वोट देने के लिए नोट बाट रहे है. उनका कहना था कि उनके पास देने के लिए पांच करोड़ है. बाद में पुलिस को सुचना दी गई. चूँकि आचार संहिता लागू थी इस कारण सारा अधिकार चुनाव आयोग के पास सुरक्षित था. पुलिस ने जाँच किया पर उन्हें केवल नौ लाख ही मिला. इस कारण चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े के खिलाप मामला दर्ज कर लिया है जबकि विनोद तावड़े ऐसे अभी आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि यदि नोट ही बांटना था तो मैं होटल में जाकर क्यों बांटता, कही और बांट सकता था.

विनोद तावड़े की संपत्ति (Vinod Tawde Net Worth)

2014 में चुनाव के समय उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार विनोद तावड़े की कुल संपत्ति 6 करोड़ 97 लाख है जबकि उनपर 11 लाख का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने विनोद तावड़े की जीवनी (Vinod Tawde Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img