प्रदेश में कल से लगने वाले कर्फ्यू को लेकर अपडेट, 3 सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया को कर्फ्यू में रहेगी छूट: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कल शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक राजस्थान में रहेगा कर्फ्यू, कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी किया गया शामिल, वहीं 17 अप्रैल को उपचुनाव वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान एवं उससे जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया भी कर्फ्यू से छूट में रहेंगी शामिल

768 512 10065950 thumbnail 3x2 d
768 512 10065950 thumbnail 3x2 d
Google search engine

Leave a Reply