पायलट-आचार्य प्रमोद को अलसुबह छोड़ा यूपी पुलिस ने, वापस दिल्ली लौटे सचिन, नहीं जाने दिया लखीमपुर: रातभर हिरासत में रख कर अलसुबह यूपी पुलिस ने छोड़ा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को, अलसुबह दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया पायलट-आचार्य प्रमोद को, किसानों से मिलने लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया गया पायलट और आचार्य प्रमोद को, यूपी पुलिस की हिरासत से रिहा होने के बाद दिल्ली पहुंच गए हैं सचिन पायलट, कल आचार्य प्रमोद के साथ गाजीपुर बॉर्डर होते हुए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए थे पायलट, पहले उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर एक ट्रक लगाकर रोका था पायलट को, बाद में कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया था आगे, लेकिन फिर वापस मुरादाबाद में आगे जाने से रोक कर हिरासत में ले लिया था पायलट-आचार्य प्रमोद को, मुरादाबाद में यूपी पुलिस ने धारा 144 तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया था दोनों नेताओं को, हिरासत में लेने के बाद रातभर मुरादाबाद गेस्ट हाउस में रखा गया था पायलट-आचार्य प्रमोद को

img 20211007 wa0193
img 20211007 wa0193

Leave a Reply