राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान कांग्रेस के विधायक दल की बैठक के साथ आज हुआ प्रदेश के नवनिर्वाचित कांग्रेस व गठबंधन के सांसदों का स्वागत समारोह, जयपुर के निजी होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सुनाई दिया एक दिलचप नज़ारा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सांसदों के इस स्वागत समारोह की कर रहे थे अध्यक्षता, इसी दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट को समारोह के संबोधन के लिए आह्वान करते हुए कहा- टीकाराम जुली जी सचिन पायलट का स्थान ग्रहण करेंगे और पालयट जी हमें संबोधित करेंगे, इस दौरान पायलट ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा- पता नहीं कौन कौनसी कुर्सी पर है बैठने वाला, नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों के सम्मान समारोह में डोटासरा ने कहा था- जूली साहब आप सचिन पायलट जी की कुर्सी पर बैठ जाओ, पीसीसी चीफ डोटासरा के इस वक्तव्य के माने जा रहे कई सियासी मायने, सियासी गलियारों में डोटासरा के बयान से मची हलचल, माना जा रहा सचिन पायलट अब सदन में दिख सकते हैं अग्रिम भूमिका में, पायलट को बनाया जा सकता है नेता प्रतिपक्ष, कयास यह भी की पायलट को फिर बनाया जा सकता पीसीसी चीफ