बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में चोरों ने की सेंधमारी: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अति सुरक्षित माने जाने वाले जय विलास पैलेस को चोरों ने बनाया निशाना, ग्वालियर प्रवास के दौरान 24 घण्टे हजारों सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहने वाले इसी पैलेस में रुकते हैं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, चोरों द्वारा जयविलास पैलेस में सेंधमारी की जानकारी मिलते ही पुलिस के फूले हाथ पैर और सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस और फोरेंसिक के अलावा स्निफर डॉग की भी ली जा रही है मदद, सीएसपी रत्नेश तोमर के मुताबिक- चोर जय विलास पैलेस में ही बने रानी महल के एक कमरे के किसी छत के रास्ते रोशनदान से अंदर आए और कमरे में की तोड़फड़, रानी महल के पास बने स्टोर से पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि चोरों की संख्या कितनी थी और उन्होंने क्या-क्या चुराया है.

Compressed Zoy8 1200x900
Compressed Zoy8 1200x900

Leave a Reply