राजस्थान से ये 70 कांग्रेस मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता जाएंगे दिल्ली, पायलट ने लगाई मुहर

संगठन महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने हेतु इन नामों पर मुहर लगी है

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के 70 नेताओं को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है.

उक्त जानकारी देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने हेतु राज्य सरकार के मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, श्री रमेशचन्द मीना, श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, श्री राजेन्द्र यादव, श्री भजनलाल जाटव, श्री टीकाराम जूली, विधायक श्री मुरारीलाल मीणा, श्री नरेन्द्र बुढानिया, श्री जी.आर.खटाणा, सुश्री रीटा चौधरी, श्रीमती शकुन्तला रावत, श्रीमती कृष्णा पूनियां, श्री राकेश पारीक, श्री वेदप्रकाश सोलंकी, श्री इन्द्राज गुर्जर, श्री दानिश अबरार, श्री प्रशान्त बैरवा, श्री मुकेश भाकर, श्री रामनिवास गावडिय़ा, श्रीमती जाहिदा खान, श्री रोहित बोहरा, श्री रफीक खान, श्री अमीन कागजी, श्री जगदीश चन्द्र, श्री चेतन डूडी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा, उपाध्यक्ष श्री भरतराम मेघवाल, महासचिव श्री शंकर यादव, श्री घनश्याम मेहर, श्री कुलदीप इन्दौरा, श्री सुशील शर्मा, श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल, श्री पवन गोदारा, श्री जगदीश राज श्रीमाली, श्री मनीष धारणिया, श्री नीरज डाँगी, प्रवक्ता श्री सुरेश चौधरी, सचिव श्री महेन्द्र सिंह रलावता, श्री रतन देवासी, श्री बालेन्दुसिंह शेखावत, श्री राजेन्द्र गोदारा, डॉ. अजीजुद्दीन आजाद, श्री करणसिंह उचियारड़ा, श्री पारसमल जैन, श्री विक्रम वाल्मीकि, श्री हरजिन्द्र बराड़, श्री आर.सी.चौधरी, श्री कमल मीणा, श्रीमती मंजू शर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष श्री अभिमन्यु पूनियां, पूर्व मंत्री श्री एमादुद्दीन अहमद खान, पूर्व विधायक श्री भगवान सहाय सैनी, श्री करणसिंह राठौड़, अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्री शंकरलाल मीना, असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री अब्दुल रज्जाक भाटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्री आबिद कागजी व कार्यकारी अध्यक्ष श्री इमरान कुरैशी,

यह भी पढ़ें: पायलट ने फिर साधा अपनी ही गहलोत सरकार पर निशाना, कहा जनता ने किसी एक व्यक्ति को नहीं चुना बल्कि पार्टी को चुना है

पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज व संयोजक श्री मोहम्मद शरीफ, प्रवासी राजस्थानी प्रकोष्ठ के सह-संयोजक श्री चन्दनसिंह राजपुरोहित, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री पंकज शर्मा काकू, विचार विभाग प्रदेशाध्यक्ष प्रो. नरेश दाधीच, चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री भंवरलाल पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख श्री राकेश बोयत, श्री रामकुमार दाधीच, श्री विनोद गोठवाल, श्री भीमराज भाटी, श्री मनीष यादव एवं श्री गोरधन सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Patanjali ads

Leave a Reply