सत्ता-संगठन में होगा बदलाव, मेरी कल भी थी और आज भी यही मांग, कार्यकर्ताओं को मिले सम्मान- पायलट: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज दौसा दौरे पर, जयपुर में दौसा जाते समय पायलट का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, पायलट ने भी काफिले को रोककर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात और अभिवादन किया स्वीकार, सबसे पहले सचिन पायलट पहुंचे जीरौता, पूर्व प्रधान किशनलाल की प्रतिमा के अनावरण समारोह में पहुंचने पर पायलट का हुआ भव्य स्वागत, समारोह में दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद, मंत्रिमंडल पुनर्गठन व नियुक्तियों को लेकर आया पायलट का बड़ा बयान, कहा- ‘सत्ता और संगठन में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, दिल्ली में हुई बैठकों में सब हुआ तय’, इस दौरान पायलट ने फिर दोहराई अपनी बात- ‘पार्टी के लिए संघर्ष करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिले उनका सम्मान, मैं कल भी यही कहता था और आज भी, पार्टी कार्यकर्ताओं के हित में जल्द करेगी निर्णय, प्रदेश में फिर से बनानी है कांग्रेस की सरकार, एक बार कांग्रेस- एक बार भाजपा वाली तोड़नी है परिपाटी’
RELATED ARTICLES